गोण्डा- जिले के मेहनौन विधानसभा के बहुप्रतीक्षित इटियाथोक- बाबागंज (श्रीनगर) सड़क मार्ग के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृत मिल गई है। जल्द ही आगे की कागजी प्रक्रियाओं को पूर्णकर अत्यंत टूटी हुई इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया जाएगा। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी व गोण्डा सांसद/केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के द्वारा जर्जर हो चुके इटियाथोक बाबागंज सड़क मार्ग के निर्माण हेतु शासन को कई बार प्रस्ताव भेजा गया था। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत मुलाकात कर जनहित में उक्त सड़क के निर्माण कार्य कराये जाने की मांग भी की थी। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने बताया की क्षेत्रवासियों के आवागमन की बड़ी समस्या को देखते हुए 21 किलोमीटर लंबे इटियाथोक बाबागंज सड़क मार्ग के निर्माण हेतु 72 करोड़ 63 लाख सत्तासी हजार रुपए की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। राज्यपाल के द्वारा सड़क निर्माण हेतु 8 करोड़ 16 लाख सत्तर हजार रुपए अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। जल्द ही आगे की प्रक्रियाओं को पूर्णकर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया जाएगा।
दरअसल उक्त सड़क मार्ग पूरी तरीके से जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुका था। क्षेत्रीय लोगों को आवागमन के दौरान भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों द्वारा उक्त सड़क मार्ग के निर्माण की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विगत कई वर्षों से लगातार की जा रही थी। इस टूटी सड़क को लेकर क्षेत्र के लोगो का गुस्सा फेसबुक सहित सोशल मीडिया पर हर दिन देखने को मिल रहा था। मेहनौन विधायक व गोण्डा सांसद के प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अब काफी इन्तजार के बाद क्षेत्रवासियों को इटियाथोक बाबागंज सड़क मार्ग के निर्माण की सौगात दी गई है। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति व निर्माण कार्य के लिए धनराशि अवमुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। क्षेत्र के लोगो ने कहा की इस सड़क के बन जाने से हम सबको काफी राहत मिलेगी।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।