मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे विजली विभाग द्वारा तेजी से लगवाए जा रहे स्मार्ट मीटर, जेई ने कहा- बगैर किसी रकम के मुफ्त मे लग रहा यह मीटर

शेयर करें:
गोण्डा- (प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट),, जिले मे अनेक जगह बिजली विभाग के द्वारा कार्यदाई संस्था के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगवाया जा रहा है। इसी क्रम मे इटियाथोक पावर हाउस से संचालित विजली उपभोक्ताओ के यहाँ भी अब यह मीटर तेजी से लगाए जा रहे हैँ। विभाग का कहना है की उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद तमाम समस्याओं से राहत मिलेगी। इसमें मीटर रीडर का हस्तक्षेप, गलत बिल आने और मीटर जंपिंग की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। अब तक मीटर रीडर ही लोगों के घर-घर जाकर बिजली बिल निकालते थे। इसमें आए दिन गल बिल निकालने, मीटर तेज चलने, अवैध वसूली की शिकायत रहती है। इसके निस्तारण के लिए उपभोक्ताओं को एक्सईएन, एसडीओ व जेई के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन्हीं समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगवाने के निर्देश दिए थे। अब हर जगह स्मार्ट मीटर लगवाने शुरू कर दिए गए हैँ।
    इटियाथोक पावर हाउस के जेई अजय कुमार गुप्ता ने बताया की स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद मीटर रीडर बिल नहीं निकालेंगे, बल्कि एक ऐप मिलेगा और उपभोक्ता के मोबाइल पर विभाग से मैसेज आएगा। उस मैसेज पर ही उपभोक्ता अपना विजली बिल जमा कर सकेंगे। जेई ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद पूरी पारदर्शिता हो जाएगी। क्योंकि उपभोक्ता के मोबाइल में पारदर्शिता के लिए विभाग एक ऐप डाउनलोड करेगा। उस ऐप को स्मार्ट मीटर से कनेक्ट किया जाएगा। इसमें मोबाइल में ऐप खोलकर सम्बंधित उपभोक्ता यह देख सकेंगे कि पंखे, कूलर, टीवी, फ्रीज, बल्ब आदि में कितनी बिजली खर्च हो रही है। जेई ने कहा की यह मीटर मुफ्त मे लग रहा है और अगर कोई इसे लगाने के बदले मे रकम की मांग करता है तो उसकी शिकायत दें, आवश्यक कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया की इटियाथोक पावर हाउस से करीब चौबीस हजार उपभोक्ता जुड़े हैँ और सभी के यहाँ यह मीटर हरहाल मे लगना है। कहा की घरेलू और कामर्षीयल दोनों प्रकार के कनेक्शन पर यह मीटर लगना है। उन्होंने बताया की शुरुवाती दौर मे अभी इटियाथोक कस्बे व आसपास क्षेत्र मे करीब 500 स्मार्ट मीटर लगाए गए है और इन्हे लगाने का कार्य तेजी से जारी है।  
===स्मार्ट मीटर लगवाने के फायदे------
• मीटर रीडर का गलत बिल निकालने का खेल खत्म होगा।
• उपभोक्ताओं का बिल कम आएगा।
• बिल ठीक कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
• घर कितनी बिजली की रोजाना खपत हो रही है। पूरी जानकारी रहेगी।
• बिजली सप्लाई का बटन भी स्वयं के हाथ में रहेगा। बाहर जाने पर सप्लाई बंद कर सकेंगे।
• मीटर जंपिंग की शिकायतों से भी मुक्ति मिलेगी।