बुधवार, 16 अप्रैल 2025

गोण्डा- समाजवादी शिक्षक सभा गोण्डा ने पीडीए जनसंवाद चौपाल का किया आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- समाजवादी शिक्षक सभा गोण्डा ने पीडीए जनसंवाद चौपाल का आयोजन मेह्नौन विधानसभा क्षेत्र के श्री रामतेज़ पटेल स्मारक इंटर कॉलेज रमवापुर नायक में 15 अप्रैल को आयोजित किया। अध्यक्षता इस कॉलेज के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा व प्रबंधक अर्जुन वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी प्रो० मंशाराम वर्मा ने कहा की आज पूरे प्रदेश में भय और असुरक्षा का माहौल है। बाबा साहब की जयंती का पखवाड़ा मनाने हेतु ऐसे लोगों में भी होड़ मची हुई है जो भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए समाज में जाति- धर्म, ऊंच-नीच और अराजकता का माहौल पैदा करने में लगे हैं। बाबा साहब इसके सख्त खिलाफ थे, इसीलिए उन्होंने भारतीय संविधान में अनुच्छेद बनाकर समाज को इस तरह के माहौल से बचाने के लिए उपाय किया था। ऐसे अराजक लोगों को बाबा साहब की जयंती मनाने का नैतिक अधिकार नहीं है। आज समाज का हर व्यक्ति शिक्षा, महंगाई, बेरोजगारी से पीड़ित है। समाजवादी पार्टी की सरकार जनता को प्राथमिकता देती है सरकार बनने पर जनता को इन समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा। समाजवाद पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली संविधानवादी पार्टी है। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ने कहा की हमें यदि 2027 में सत्ता में वापस आना है तो हमें बूथ स्तर तक पहुंचना होगा तथा जन समस्याओं का अध्ययन और वर्तमान सरकार की कमजोरी को उजागर करना होगा। ज़िलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा गोण्डा के विपिन चंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज में राजनीतिक परिवर्तन की भूमिका का निर्वहन कर सकता है। शिक्षक आगे आयेगा तभी समाज और देश का वास्तविक और नैतिक विकास संभव है। जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की नीतियों की चर्चा करते हुए कहा समाजवादी पार्टी की सरकार हमेशा सर्वसमाज की हितैषी रही है। जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सोनकर ने कहा किसान, मजदूर शिक्षक, कर्मचारी एवं बेरोजगारों की हिमायत करने वाली पार्टी है। समाजवाद का अर्थ ही है सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक साम्यवाद। सबको समान अवसर इसके केंद्र में है। जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीराम, मेह्नौन विधानसभा उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य मतीन खान, राम मोहन वर्मा, रामू वर्मा, सुभाष, संदीप यादव, संजय श्रीवास्तव, बैजनाथ प्रसाद, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र चौधरी, एडवोकेट कृपाराम यादव, विजय सेन, मनोज कुमार, सौरभ मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन मेह्नौन विधान सभाध्यक्ष शकील अहमद ने किया गया।