मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

गोण्डा- किशोरी को इटियाथोक पुलिस ने सकुशल किया बरामद

शेयर करें:
गोण्डा- जिले की इटियाथोक थाना पुलिस ने गायब किशोरी को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेजा है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि गोंडा नगर कोतवाली निवासिनी एक महिला ने बीते 21 अप्रैल को स्थानीय कोतवाली पर तहरीर देकर बताया था कि उनकी 17 वर्षीय नातिन जो 20 अप्रैल को दौदापुर गांव में रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गई थी। वहीं से अचानक वह लापता हो गई। खोजबीन के बाद पता चला कि उनके गांव के रहने वाले एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। श्री पांडेय ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपह्त लड़की की तलाश शुरू की गई। मंगलवार को पुलिस टीम के द्वारा अपह्त किशोरी को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।