गोंडा- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन हेतु गए हिंदू परिवारो के महिलाओं, बच्चों व पुरुषों का उनका धर्म पूछकर उनको लक्षित कर अंधाधुंध गोलियां चलाकर मौत के घाट उतारने के विरोध में केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति, भरत मिलाप समिति, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा सड़क पर घसीटते हुए ले जाकर गोण्डा डिग्री कॉलेज चौराहे पर जलाया। बुधवार दोपहर में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विहिप नेता व केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू के नेतृत्व में रामलीला मैदान पर एकत्र हुए और यहीं से पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर घसीटते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए " निरीह हिंदुओं की हत्या बंद करो", "हिंदुओं की हत्या करने वालों को फांसी दो", "जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो" "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे उद्घोष लगाते हुए एलबीएस डिग्री कॉलेज पर पहुंचे और यहां पर जोरदार उद्घोष करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। विहिप नेता, केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के महामंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान परस्त जिहादी आतंकवादियों ने इस बार हिंदुओं का धर्म पूछकर उनकी निर्मम हत्या करके अपने ताबूत में स्वयं अंतिम अंतिम कील ठोक ली है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि हमको आंख के बदले आंख और खून के बदले खून चाहिए। जब तक 26 हिंदुओं की हत्याओं के बदले 260 आतंकियों को कफ़न नहीं पहनाया जाएगा, तब तक पूरे भारतवर्ष के कलेजे को ठंडक नहीं पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि इजरायल के तरीके से आतंकवादियों से निपटकर इनका समूल नाश किया जाए व पाकिस्तान जो कि आतंकवादियों का सबसे बड़ा संरक्षणदाता है उसको भी सबक सिखाया जाए। उक्त अवसर पर बाबा रामस्वरूप दास, भरत गिरि, रजत सोनी, बबलू वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, कमल बाबा, सोनू सोनकर, ब्रह्म दत्त, शिव प्रकाश मौर्य, बिरजू कुमार, आनंद वर्मा, ऋतिक श्रीवास्तव, रवि कश्यप, नीरज वर्मा, दीपेंद्र गौतम, शिवकुमार गोड, लालू गौतम, चिंटू कश्यप, मुकेश गौतम, अनिल बजरंगी, विपिन शुक्ला, श्याम जी मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, टिंकू गुप्ता, दिनेश प्रजापति, प्रिंस कुमार, संतोष साहू इत्यादि सम्मिलित रहे।