गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के विशुनपुर तिवारी के प्रधान व उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाकर ग्राम पंचायत सदस्य ने आयुक्त देवीपाटन मंडल को दिया शिकायती पत्र

शेयर करें:
गोण्डा- विकास खण्ड इटियाथोक अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर तिवारी के ग्राम पंचायत सदस्य ललित कुमार दूबे ने आयुक्त देवीपाटन मंडल को एक शिकायती पत्र शपथ पत्र के साथ दिया है। उन्होंने महिला ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग उठाई है।
दिए हुए पत्र मे कहा गया है की आज तक उनके ग्राम पंचायत में कोई खुली बैठक नहीं हुई है। ग्राम प्रधान एक गरीब व पिछड़ी वर्ग की महिला श्रीमती तारावती हैं। ग्राम पंचायत के देव प्रकाश तिवारी प्रधानी का देखभाल करते हैं, वह सारा पैसा निकालकर घोटाला कर रहे हैं। नाजायज तरीके से कूप मरम्मत व हैण्डपम्प मरम्मत के लिए पैसा निकलवा लिए हैं, जबकि मौके पर कोई कूप मरम्मत का कार्य हुआ ही नहीं है और न ही कोई हैण्डपम्प ही बना है। उक्त की शिकायत हेतु तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर ग्राम पंचायत सचिव ने फर्जी रिपोर्ट लगा दिया है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा फर्जी आख्या 15 फरवरी 2025 को दी गयी है, जिसकी सही तरीके से जिला स्तरीय सक्षम अधिकारी से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। शिकायतकर्ता ने आयुक्त को दिए पत्र मे कहा की उनके द्वारा चार बार पूर्व में जनसूचना (2022-23 व 2023-2024) का मांगा गया था, लेकिन आज तक कोई जनसूचना प्राप्त नहीं कराई गई और 25 फरवरी 2025 को तालाब के किनारे पीला ईंट का खड़ंजा लगाया गया है, उसकी भी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किया जाना जनहित में आवश्यक है। शिकायतकर्ता ने पत्र देकर इस गम्भीर प्रकरण की जांच कराते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में किये गये सरकारी घोटाला व गबन की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने दिए पत्र मे कहा है की अगर प्रकरण मे उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उनके सहित कुछ और ग्राम पंचायत सदस्य इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।
इस बावत प्रधान के सहयोगी देव प्रकाश तिवारी ने कहा की शिकायतकर्ता के परिवार से हमारी आपसी रंजिस है, इसी बात को लेकर उन्होंने परेशान करने की नियति से फर्जी शिकायत की है।