शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

गोण्डा- बहन की शादी से पहले जेवर व नकदी लूटकर चोर हुए फरार, भाई की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच शुरू

शेयर करें:
गोण्डा- बहन की शादी से पहले जेवर व नकदी लूटकर अज्ञात चोर फरार हो गए। इसके साथ ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खुशियों की जगह घर मे अब मातम का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के साथ घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना 24/25 अप्रैल के रात्रि की है। मिली जानकारी के मुताबिक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर के धन्नीपुरवा मे चोरो ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। यहाँ पर घर मे लूटपाट के साथ ही 22 वर्षीय शिवदीन पुत्र पाटनदीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा की आगामी 5 मई को उसके बहन की शादी होने वाली थी और इसकी जोरदार तैयारियां चल रही थी। चोरो ने घर मे पहुंचकर लूटपाट किया और जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा की शिवदीन को घटना की भनक लगी तो उसने चोरो का पीछा किया और घर के पास ही एक चोर को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और सभी चोर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद रात मे ही पुलिस को सुचना दी गई और एसपी विनीत जायसवाल ने टीम सहित पहुंचकर जांच पड़ताल किया।