शनिवार, 26 अप्रैल 2025

आजमगढ़ :थाना दिवस पर शिकायत आने पर एसडीएम ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश

शेयर करें:
 
 

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
  दो टूक आजमगढ़  । जिले के फूलपुर कोतवाली में थाना दिवस  पर सम्पूर्ण समाधान का आयोजन उपजिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया । इस दौरान रास्ते पर हुए अतिक्रमण की शिकायत आने पर तत्काल अतिक्रमण हटाने का आदेश उपजिलाधिकारी के द्वारा दिया गया । थाना दिवस पर कुल 15 मामले आये ,जिसमे 1 मामले का तत्काल किया गया । 

   फूलपुर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन और कोतवाल सच्चिदानंद की देख रेख में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान फूलपुर कोतवाली के जाफरपुरजइ में रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायत आयी । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तत्काल दोनो पक्षो को बुलाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया । कुल 15 मामले आये जिसमे तत्काल एक मामले का निस्तारण किया गया । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने शेष 14 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया । और शीघ्र निस्तारण करने आदेश दिया । 
इस अवसर पर अपराध निरीक्षक गंगा राम बिन्द,वासुदेव ,सुग्रीव तिवारी ,विशाल सिंह,नागेंद्र तिवारी, गंगा प्रसाद ,अभय सिंह,राम जीत यादव आदि लोग रहे ।