।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर क्षेत्र पंचायत सभागार में शनिवार को वक्फ बिल संशोधन पर जन जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी द्वारा वक्फ बिल संशोधन को वक्फ के लिये एक नई सुबह बताया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार वक्फ की संपत्तियों को औने पौने दामों में बेचा जा रहा था या फिर गलत इश्तेमाल किया जा रहा था। वक्फ की संपत्तियों के द्वारा ब्लैक मनी बनाया जा रहा था। उसमें केवल मुश्लिम ही नहीं कुछ हिन्दू लोग भी शामिल थे। वक्फ संशोधन बिल लागू होने पर आम मुसलमानों को लाभ होगा। खास तौर से उन मुसलमानों को लाभ होगा जो वास्तव में अल्लाह के भरोसे हैं। विपक्ष द्वारा लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है। हम जनता के बीच जाकर उनको वक्फ संशोधन बिल की हकीकत बता रहे हैं। वक्फ बोर्ड को पारदर्शी और जबाबदेह बनाया जा रहा है। वक्फ बोर्ड में अब जानकार गैर मुस्लिम सदस्य भी शामिल हो सकेंगे। वक्फ के पास 8 लाख एकड़ की जमीन है। वक्फ बोर्ड देश की सबसे बड़ी संस्था है। लेकिन उसका फायदा आम मुस्लमान को नहीं मिल रहा है। कुछ मुट्ठी भर लोग उस पर एकाधिकार जमाये हैं। वक्फ एक पवित्र संस्था है। अल्लाह के नाम पर की गयी जमीन को कोई कैसे बेच सकता है। आप किसी दूसरे की जमीन को अल्लाह के नाम पर कैसे समर्पित कर सकते हैं। अल्लाह के नाम पर उसी जमीन को समर्पित कर सकते हैं, जो आप के नाम की हो। नया संशोधन बिल लागू होने पर जो जैसे है वैसा ही रहेगा, लेकिन वक्फ की संपत्तियों में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा।
अध्यक्षता विनोद राजभर जिलाध्यक्ष लालगंज ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जयनाथ सिंह, नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, नागेंद्र यादव, गोविंद यादव, भानु प्रताप चौहान, दुर्गेश अग्रहरि, आकाश बरनवाल, संतोष पांडेय, विवेक, शेख गुलजार आजमी आदि रहे। संचालन सन्तोष पाण्डेय ने किया ।