शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

गोण्डा- सोलर लाइट/सीसीटीवी/ वाटर कूलर/ इनवर्टर से लैस होगा चकसड़ विद्यालय

शेयर करें:
गोण्डा- झंझरी ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय चकसड़ मे आयोजित प्रवेशमेला का दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि/ ग्राम प्रधान ने नवप्रवेशी बच्चों का रोली- चंदन, पुष्पमाल, फल- मिठाई के साथ अभिनन्दन करते हुए 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारम्भ  किया। इसी के साथ कक्षा आठ उत्तीर्ण होने वाले 23 बच्चों को प्रमाणपत्र,  पुरस्कार देते हुए मुहमीठा भी कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाणी वन्दना, स्वागत गीत से हुई। नन्हे- मुन्नो का भांगड़ा नृत्य, अभिनय गीत 'नन्हा मुन्ना राही हू', बालिकाओं का बालगीत 'चंदा चमके चमचम.....' ,हास्य नाटिका, नृत्यगीत चटक-मटक  बहुत सराहा गया। बच्चों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर ग्राम प्रधान ने विद्यालय के बच्चो को पुरस्कार प्रदान करते हुए स्कूल में सोलर लाइट व पंखा लगवाने,  वाटर कूलर, इनवर्टर बैट्री फिट करवाने तथा सीसीटीवी कैमरा से लैस करवाने की घोषणा की। प्रधान प्रतिनिधि शिवम तिवारी ने विद्यालय के बच्चो का ऐतिहासिक श्रावस्ती टूर कराने की  घोषणा करते हुए 3200 रु का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया। रघुनाथ पाण्डेय के संचालन मे सम्पन्न कार्यक्रम मे प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मिट्ठूलाल,  नन्दकिशोर सहित दर्जनों अभिभावक व ज्योति सिन्हा, मीनाक्षी, पूर्णिमा, किरन, सुशीला आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।