गोंडा- जनपद में गौरा विधानसभा में समाजवादी शिक्षक-सभा गौरा, द्वारा एसवी पब्लिक इंटर कॉलेज बभनान में एक जन चौपाल का का आयोजन किया गया। संचालन समाजवादी शिक्षक सभा गौरा के विधानसभा अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में गौरा विधानसभा कार्यकारणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी वितरित किया गया। जन चौपाल के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मंशाराम वर्मा ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार "सबका साथ, सबका विकास" का नारा दे रही है परंतु वास्तव में सबका साथ लेकर केवल कुछ उद्योगपतियों का ही विकास कर रही है। मंहगाई चरम पर है, शिक्षा महंगी और व्यवस्था प्राइवेट की जा रही है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों के अधिकारों पर लगातार आघात किया जा रहा है। वर्तमान सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों की विरोधी है। पुरानी पेंशन समाप्त कर उसका विकल्प पेश किया जा रहा है। चुनाव में नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को हटाने की चर्चा चलने लगी है। सेवानिवृत्ति आयु सीमा नहीं बढ़ाई जा रही है। युवा जब जॉब की मांग करते हैं तो सरकार पकौड़ा बेचने की सलाह देती है। सरकार नए प्रकार के साम्राज्यवाद को जन्म दे रही है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है। शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अब तक जो कुछ भी प्राप्त हुआ है वह सब समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी सरकार की देन है। समाजवादी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराया जाएगा। गरीबों के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है जिससे उन्हें रोजगार मिल सके, इसीलिए सरकार मुफ्त राशन वितरण की सीमा बढ़ाकर उन्हें उनकी हालत पर छोड़ना चाहती है। उन्होंने जन चौपाल में आए सभी जनमानस का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी इस सामाजिक क्रांति के वाहक बनेंगे और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर जनता की इच्छा के अनुरूप सेवा करेंगे। विधानसभा जनचौपाल प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० पुनीत कुमार कनौजिया ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि अब जनता को स्पष्ट रूप से निर्णय लेना होगा कि आपका भविष्य में 5 किलो मुफ्त राशन में है या मुफ्त शिक्षा में। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सामाजिक न्याय की व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। आरक्षण को बहाने से समाप्त किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष माननीय श्री विपिन चंद्र वर्मा जी ने कहा कि जन चौपाल को लगातार इस क्षेत्र में एक निश्चित अंतराल में आयोजित किया जाएगा। शिक्षक समाज का दिशा संचालक होता है परंतु वास्तव में वर्तमान सरकार ने शिक्षकों की पेंशन को समाप्त कर दिया गया है जो निंदनीय है समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पेंशन बहाली का वादा कर जनता को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि शिक्षक और कर्मचारियों के हितों की असली रक्षक समाजवादी पार्टी है। जिला उपाध्यक्ष श्री रामगोपाल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार विकास की बात न करके इतिहास की बात करती है। शिक्षक-सभा गौरा के प्रवक्ता डॉ० शिवशंकर यादव ने सरकार की वर्तमान शिक्षा नीति की खामियों पर व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति समाज के निर्बल वर्ग, पिछड़ों, शोषितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है जिसमें सुधार की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक- सभा के प्रदेश सचिव एवं चौपाल कार्यक्रम प्रभारी डॉ० पुनीत कुमार कन्नौजिया, समाजवादी शिक्षक-सभा के प्रदेश सचिव एवं देवीपाटन मण्डल के प्रभारी प्रो मंशाराम वर्मा, जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक-सभा गोंडा के विपिन चंद्र वर्मा, समाजवादी शिक्षक-सभा के जिला उपाध्यक्ष राम गोपाल वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।