।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत अम्बारी के प्रधान अमित जायसवाल के दादी का निधन हो गया । शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है । उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर गुरुवार को किया गया । अम्बारी के प्रधान आमित जायसवाल की दादी राम रत्ती देवी 90 वर्ष पत्नी स्व दशरथ जायसवाल का निधन बुधवार को देर शाम निधन हो गया । राम रत्ती देबी 1995 में आलमपुर ग्राम सभा से क्षेत्र पंचायत सदस्य थी । उनके पास 4 बेटे और बेटियां है । राम रत्ती देबी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है । उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम पर किया गया ।