लखनऊ :
गोदाम की खिड़की तोड़ एक बोरा टोटियाँ चोरी,घटना CCTV कैमरे में कैद।
दो टूक :लखनऊ के कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र के पंडित खेड़ा एक टाइल्स शोरूम के गोदाम में रात्रि समय बीते 30 मार्च को खिड़की तोड़ चोरी हो गई, चोरी की करतूत गोदाम में लगे कैमरे में कैद हो गई । शोरूम मालिक ने फुटेज आधार पर चोर की पहचान कर पुलिस से नामजद शिकायत की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र विजय नगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा निवासी सर्वजीत यादव पुत्र राजेश यादव के अनुसार उनका पंडित खेड़ा में शिव शक्ति टाइल्स के नाम से शोरूम और गोदाम है। आरोप है कि बीते 30 मार्च की सुबह करीब 8 बजे वह अपना शोरूम खोलने आया तो देखा कि रात्रि करीब 2:10 बजे गोदाम की खिड़की किसी ने तोड़ गोदाम में घुस एक बोरा ब्रास की टोटियाँ चोरी और एक अन्य भरी बोरी चोरी कर लिया | गोदाम में लगे कैमरे की फुटेज चेक किया तो क्षेत्र के ही अंकित यादव पुत्र कमलेश गोदाम की खिड़की तोड़कर अपने साथ बोरा ले जाते दिखाई दिया जिसपर पीड़ित शोरूम मालिक ने पुलिस को चोरी की सूचना दे स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर नामजद लिखित शिकायत की है शिकायत पर स्थानीय पुलिस फुटेज आधार पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।