मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

लखनऊ :शादी समारोह मे सैनिक गाड़ी में तोड़-फोडकर,CCTV मे घटना कैद।||Lucknow:Military vehicle vandalized during a wedding ceremony, incident captured on CCTV.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शादी समारोह मे सैनिक गाड़ी में तोड़-फोडकर,CCTV मे घटना कैद।।
तीन महीने बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर दो मे शादी समारोह मे आए सैनिक की चार पहिया गाड़ी मे तोड़फोड़ कर शरारती तत्व फरार हो गए। शादी समारोह जब घर जाने के लिए कार के पास पहुचे सैनिक ने कार की दशा देख हो उड़ गए। पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे घटना कैद हो गई। सैनिक की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। 
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना कैण्ट क्षेत्र 
दुर्गापुरी कलोनी निलमथा में पूर्व सैनिक सुरेश कुमार शर्मा परिवार के साथ रहते है।
इन्होंने बताया कि  दिनांक 19/01/25 को अपनी धर्म पत्नी के साथ चार पहिया वाहन से वाहन सं0 UP 32 NC1931 अल्काजार हुंडई से (डिम्ज मेन्शन) सेक्टर 3 वृंदावन योजना नियर SKD एकेडमी स्कूल
पास शादी समारोह मे गया हुआ था। अपनी कार को SKD एकेडमी स्कूल के गेट के पास सड़क किनारे पार्क कर दिया तथा समारोह में शामिल हो गया। शादी समारोह से वापस अपनी गाड़ी के पास पार्किंग में पहुंचा तब मुझे पता लगा मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है। जिसमें गाड़ी की रियर लाइट और गाड़ी के दाहिने तरफ आगे से लेकर पीछे तक गहरे 2 डेंट व स्क्रेच थे। अगले दिन मैं शादी वाले समारोह स्थान पर पहुंचा जहां पर मेरी गाड़ी पार्क थी वहां मैंने SKD एकेडमी स्कूल के कैमरों की CCTV फुटेज देखी तो पता चला प्रार्थी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की नीयत से सतेन्द्र शर्मा s/o रामभरोसा शर्मा ने प्रार्थी की गाड़ी में तोड़फोड़ किया है। जिसकी लिखित सूचना थाना पीजीआई पुलिस को दी  जांच के नाम पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसकी फरियाद उच्च अधिकारियों के किया था।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने घटना के तीन महीने बाद 7 अप्रैल को सैनिक की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।