शनिवार, 5 अप्रैल 2025

लखनऊ : CHC मे खड़ी एंबुलेंस मे लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।||Lucknow : A huge fire broke out in an ambulance parked at CHC, the fire brigade brought it under control.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
CHC  मे खड़ी एंबुलेंस मे लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़े वाहनों में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लगनेसे अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ मौके पर पहुचीं और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक दो एम्बुलेंस जलकर कबाड़ हो गई।
विस्तार : 
लखनऊ मोहनलालगंज सीएचसी परिसर में शुक्रवार को खड़ी आधा दर्जन काफी पुरानी एम्बुलेंसो में अचानक भीषण आग लग गयी ओर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ओर ओर पुराना सामान रखे एक रूम को भी चपेट में ले लिया जिसके बाद उसके अंदर रखा भी सामान धू-धू कर जलने लगा। पुरानी एम्बुलेंस जलने से तेज धमाके होने लगे जिसके बाद परिसर में बने आवासो में रह रहे स्वास्थकर्मियो व डाक्टरो के परिवार सहम गये और अपने अपने घरो से बाहर निकल आये। जिसके बाद सीएचसी में अफरा तफरी मच गयी। अधीक्षक डा० अशोक कुमार ने स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना दी। 
सूचना पाकर घटनास्थल पर एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला के साथ ही चौकी प्रभारी बीर बहादुर दुबे, एसआई परवेश आलम, एसआई अतुल सिंह, एसआई आनंद राव अम्बेडकर और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया और आज से किसी की जननी नहीं हुई, कोई आग लगने का कारण लापरवाही बताई जा रही है, जिसकी जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए।