लखनऊ :
CO अनुज चौधरी ने मंदिर मे टेका माथा,मॉ का लिया आशीर्वाद।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चर्चित सर्किल अधिकारी अनुज चौधरी मंगलवार को लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान-दो पहुंचकर हनुमान मंदिर मे दर्शन कर अपने मित्र के घर चले गए। इस दौरान मन्दिर मे पूजा कर रही श्रद्धालु महिलाओं ने अनुज चौधरी के साथ यादगार सेल्फी लिया।।
विस्तार :
जनपद संभल के सी ओ अनुज चौधरी मंगलवार शाम लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित सुरक्षा 'एल्डिको उद्यान-2 अपने मित्र हर्षवर्धन मिश्रा के घर मिलने पहुचे थे और कुछ देर रुकने के बाद वही पास में हनुमान मंदिर में दर्शन किए। नवरात्र का व्रत रखने वाले सीओ को देखकर कालोनी की महिलाओं ने उनके साथ एक यादगार फोटो लिया और कुछ देर रुकने का अनुरोध किया। लेकिन उन्होंने जल्द लौटने का आश्वासन देते हुए चले गए।
बताते चले- मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनुज चौधरी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और पूर्व ओलिंपियन हैं हाल ही में अपने तीखे और सीधे बयान को लेकर चर्चा में रहे।
शांति समिति की बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि 'जुमा साल में कई बार आता है लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार होती है यदि किसी को होली के रंग से परहेज है तो उसे उस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।' उनके इस बयान पर इंटरनेट मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई थीं।।