मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

लखनऊ : पुलिस चौके सामने दारोगा को DCM ने मारी टक्कर,हुए घायल।||Lucknow : DCM hits a sub-inspector in front of police chowki, he gets injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिस चौके सामने दारोगा को DCM ने मारी टक्कर,हुए घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज में तैनात दारोगा को तेजरफ्तार डीसीएम ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद डीसीएम चालक ने वाहन छोड़कर भाग गया। वही साथी पुलिस कर्मियों ने घायल दरोगा को नजदीक हास्पिटल मे भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
विस्तार :
कोतवाली मोहनलालगंज मे तैनात एस आई
मनोज राय सोमवार अपनी बाइक से हरकंशगढी पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर जा रहे थे वो बाइक से जैसे ही हरकशगंढी कट से चौकी के लिए मुड़ने लगे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक डीसीएम के नीचे फस गयी ओर दारोगा गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद डीसीएम को मौके पर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद ने घायल साथी दारोगा मनोज राय को आनन-फानन विद्या हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां घायल दारोगा मनोज राय का इलाज चल रहा है। 
पुलिस के मुताबिक घायल दारोगा की तहरीर पर डीसीएम व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही हैं।