शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

लखनऊ : DM और JCP ने राधास्वामी सत्संग व्यास पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा।||Lucknow : DM and JCP reached Radhaswami Satsang Vyas and reviewed the preparations.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
DM और JCP ने राधास्वामी सत्संग व्यास पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज मे स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सत्संग में लाखों श्रद्वालुओं के आने की जानकारी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। 
गुरूवार को डीएम विशाख जी व जेसीपी बबलू कुमार ने सत्संग स्थल पहुचकर आयोजकों द्वारा की गई तैयारियों का बारिकी से निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पार्किंग, पंडाल, साफ-सफाई, चिकित्सा एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
विस्तार
गुरूवार को डीएम विशाख जी व जेसीपी बबलू कुमार ने मोहनलालगंज राधा स्वामी सत्संग स्थल पहुचकर आयोजकों 
डीएम ने आयोजकों एवं अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि किसी भी आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से ही सुदृढ़ निकासी योजना तैयार रखी जाए। उन्होंने स्ट्रक्चरल सेफ्टी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एवं फायर सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के निर्देश एक्सीएन,पीडब्ल्यूडी एवं सीएफओको दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन एवं कार्यक्रम स्थल के समीप पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती हेतु भी निर्देश दिए गए। चारबाग स्टेशन एवं कार्यक्रम स्थल के निकट स्थापित पार्किंग पर मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की व्यवस्था हेतु नगर निगम को निर्देश दिये गे। जेसीपी बब्लू कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आयोजकगण एवं वालण्टियर्स के साथ आपसी समन्वय समय रहते सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से पीजीआई आने-जाने वाले मरीजों के सुगम आवागमन में कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बेहतर समन्वय के लिए डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल व एडीसीपी अमित कुमावत व एसडीएम अंकित शुक्ला व एसीपी रजनीश वर्मा को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने एवं किसी भी मेडिकल आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिउए सीएचसी मोहनलालगंज एवं पीजीआई से समन्वय स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश दिए गए।