रविवार, 20 अप्रैल 2025

मऊ :DM ने रतनपुरा ब्लाक स्थित कुड़वा गो आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण।||Mau:DM did a surprise inspection of Kudwa cow shelter located in Ratanpura block.||

शेयर करें:
मऊ :
DM ने रतनपुरा ब्लाक स्थित कुड़वा गो आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण।
हीट वेव से बचाव हेतु गो आश्रय स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक :  जनपद मऊ  के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विकासखंड रतनपुरा स्थित वृहद गो आश्रय स्थल कुड़वा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस हो आश्रय स्थल पर कुल 114 निराश्रित गोवंश संरक्षित है। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने निराश्रित गोवंशो को हिट वेव (गर्मी) से बचाव हेतु सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीन शेड को वाइट पेंट कराने के साथ ही साथ गो आश्रय स्थल के चारों तरफ लगाए गए कवर पर पानी का छिड़काव करते रहने के निर्देश दिए जिससे गो वंशों को गर्मी से राहत मिल सके। इसके अलावा उन्होंने पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था अनवरत सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थल पर स्थित भूसा एवं गुड चोकर आदि की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी को गेहूं की फसल की कटाई सीजन के चलते अभी ही पर्याप्त मात्रा में भूसा क्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दान में भूसा प्राप्त करने हेतु भी लोगों से संपर्क करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में हरे घास की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी ने पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारी को पशुओं का नियमित मेडिकल चेकअप करते रहने के साथ ही बीमारी की अवस्था में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।