सोमवार, 28 अप्रैल 2025

इटावा :सीओ आयुषी सिंह ने शराब की दुकानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान।|Etawah: CO Ayushi Singh conducted intensive checking campaign at liquor shops.||

शेयर करें:
इटावा :
सीओ आयुषी सिंह ने शराब की दुकानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान।
दो टूक : इटावा के डीएम व एसएसपी के निर्देश पर रविवार को क्षेत्र में  शराब के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत सीओ आयुषी सिंह ने इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह, सिटी इंचार्ज मनीष कुमार और उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह  के साथ विभिन्न देशी शराब के ठेकों और मॉडल शॉप्स पर औचक निरीक्षण किया।अधिकारियों ने शराब की दुकानों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर तथा बोतलों पर लगे बारकोड को स्कैन कर जांच की। इस दौरान ठेका परिसरों और कैंटीनों की भी गहनता से चेकिंग की गई तथा शराब के सैंपल एकत्र किए गए।विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान शराब की गुणवत्ता और वैधता की भी विशेष जांच की गई।

फोटो:सीओ आयुषी सिंह अपनी टीम के साथ शराब बोतल की जांच करती हुयी