ईटावा :
हनुमान जन्मोत्सव पर अंजनी के लाल के जयकारों की रही धूम।
दिन भर अलग-अलग जगहों पर सुंदरकांड भंडारों का हुआ आयोजन।
दो टूक : ईटावा के जसवंतनगर मे शनिवार को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पवन पुत्र अंजनी लाल अंजनेय के जयकारो की घूम रही।जय श्री राम जय हनुमान के गगन भेदी उद्घोष से पूरा नगर श्री राम हनुमानमयी हो गया।अलख सुबह से ही हनुमान भक्त उनके जन्मोत्सव को लेकर उत्साह और हनुमान भक्ति में सरोवर दिखाई दिए।प्रतापनेर स्थित सिद्धपीठ पिलुआ हनुमान मंदिर पर सुबह चार बजे से ही अपने आराध्य के दर्शन को आतुर दिख रहे भक्तो का पहुंचना शुरू हो गया था।पिलुआ हनुमान मंदिर के महंत श्री हरभजन दास महाराज जी ने श्री राम भक्त हनुमान जी की प्रथम आरती उतारकर सभी भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और प्रसाद वितरण किया। अनवरत शाम तक पिलुआ हनुमान मंदिर के दर्शनों के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। यही स्थिति नगर क्षेत्र में स्थित अन्य मंदिरों में विराजमान पवन पुत्र अंजनेय के दर्शनों के लिए भक्तों में रही। हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान भक्ति से ओतप्रोत भक्तों ने कई जगहों पर सुंदरकांड का आयोजन कराया वही दिन भर अलग-अलग जगहों पर आयोजित भंडारों पर प्रसादी वितरण की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।बस स्टैंड चौराहे पर स्थित पिंक बूथ पर सीओ नागेंद्र चौबे थाना निरीक्षक रामसहाय सिंह के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा।