लखनऊ:
गोमती नगर के होटल मे बिना सूचना के ठहरे मिले पांच विदेशी, FIR दर्ज।।
होटल मालिक और मैनेजर को पुलिस ने हिरासत मे लिया।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमतीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर गुरुवार की रात एक होटल में
छापेमारी के दौरान होटल मे आधे अधूरे डाक्यूमेंट्स के सहारे ठहरे हुए विदेशी नागरिकों के मिलने पर पुलिस ने मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ एवं जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार :
लखनऊ गोमती नगर के एक प्रतिष्ठित होटल वियाना में गैरकानूनी ढंग से होटल मे विदेशी नागरिकों ठहरने का मामला है जहां ओमान के पांच नागरिक बिना विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में सूचना दिए रुके हुए थे इंटेलिजेंस इनपुट के बाद पुलिस ने होटल पर छापेमारी की और गंभीर अनियमितताऐं सामने आयी है।
जानकारी के अनुसार बीते 19 अप्रैल से पांच ओमानी नागरिक होटल Vienna Inn में ठहरे हुए थे. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर इंटेलिजेंस टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि ये लोग सुबह होटल से निकलते और देर रात वापस लौटते थे, जिससे उनकी गतिविधियों पर संदेह और बढ़ गया था।
छापेमारी के बाद गोमती नगर पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में मिले तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
◆गौरतलब है कि इससे पहले चिनहट के शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में भी इसी तरह का मामला सामने आया था जहां बिना अनुमति थाईलैंड की लड़कियों को फ्लैट में ठहराया गया था उन लड़कियों के बारे में शक जताया गया था कि वे साइबर क्राइम, हनी ट्रैप और ड्रग्स तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकती थीं उस वक्त भी फ्लैट मालिकों ने FRRO को किसी भी विदेशी नागरिक के ठहरने की सूचना नहीं दी थी
◆पुलिस प्रशासन सतर्क।
पुलिस और प्रशासन अब ऐसे होटलों, गेस्ट हाउसों और रिहायशी परिसरों पर नजर रख रहे हैं, जहां विदेशी नागरिकों का आना-जाना हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.यही वजह है की पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगो को भी चेक कर रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की हर संदिग्ध पर पुलिस की नजर है।
DCO पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार थाना गोमती नगर क्षेत्र होटल वियाना में विदेशी नागरिकों के ठहरने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने होटल की जांच कराई गई तो 5 विदेशी नागरिकों के होटल में रहने की बात सामने आई. बिना फार्म सी भरवाए और एफआरआरओ तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दिए ही होटल में विदेशी नागरिकों को रोकने के आरोप में होटल मैनेजर व मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।