मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

लखनऊ : सैनिक की पत्नी से मोबाइल लूट,तीसरे दिन FIR हुई दर्ज।।||Lucknow : Soldier's wife's mobile stolen, FIR filed on the third day.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सैनिक की पत्नी से मोबाइल लूट,तीसरे दिन FIR हुई दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग चौराहे पर सरेआम बाईक सवार बदमशो ने सैनिक कि पत्नी से मोबाइल छीनकर भाग निकले। पीडिता आवाज लगाती रही लेकिन मदद के लिए कोई नही आया।पीडिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने जांचोपरांत  घटना के तीसरे दिन एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार सैनिक की पत्नी गायत्री बच्चों के साथ पूनम विहार कल्ली पस्चिम पीजीआई लखनऊ मे रहती है इनके पति आर्मी है जो जम्बू मे पोस्टेड है।
इन्होंने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए बताया कि  दिनांक 05/04/2025 को सांय तेलीबाग नहर चौराहे पर आटो से उतरकर पैसा दे रही थी की इसी बीच बाइक सवार दो लडको आए और हाथ से  मोबाइल छीनकर सब्जी मण्डी की तरफ भागे । मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने मेरी सहायता नही की अंत मे स्वयं कुछ दूर बदमशो का पीछा किया लेकर भागने सफल रहे ।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश मे जुटी हुई है।