लखनऊ :
बारात से लौट रहे युवक की बेरहमी से पीटाई, एक महीने बाद FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे आयी बारात से घर वापस लौट रहे बराती युवक की रास्ते मे घात लगाए आधा दर्जन युवको ने बेरहमी से पीटाई कर मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग गए,राहगीरों ने घायल को अस्पताल मे भर्ती करा परिजनों को सूचना दी। अस्पताल से इलाज कराने के बाद घायल युवक के परिजनों ने थाना पीजीआई मे लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र नेवलखेड़ा गॉव की रहने वाली शांती देवी पत्नी राजेश ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते
2 मार्च को मेरा पुत्र विकास रावत उम्र 20 वर्ष विश्राम खेड़ा मोहनलालगंज से ग्राम डलौना पीजीआई मे आयी वारात मे बराती बनकर आया था रात्री मे लगभग दस बजे मेरा पुत्र विकास व मेरा भाई जतिन डलोना के जागेशर्र की दूकान के पास खड़े थे तो जागेशर्व के लड़के सर्वजीत, रंजीत व रामसिंह से किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी। इसके बाद मे मेरा लड़का विकास रात्रि मे बारात से वापस घर आ रहा था तो सर्वजीत पुत्र जागेशर्व, रामसिहं जागेशर्व रंजीत पुत्र जागेशर्व, गुड्डू निवासी सिहिकिहा अभिशेक पुत्र सत्य नारायण ने रास्ते मे घात लगाए बैठे थे और डलौना रेलवे फाटक के पास पहुचने पर विकाश को घेर कर लाठी डंडो से मार पीट कर लहूलुहान कर छोड़ कर भाग गए । जिसकी सूचना बारात मे गये मेरे भाई दीपू व अजीत ने दी और मेरे बेटे विकास रावत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान मेरे लड़के के सर और कंधे मे गम्भीर चोट आयी है बये कंधे की हड्डी मे फैक्चर हो चुका है। अस्पताल से विकास को छुट्टी मिलने के बाद मार पीट का मुकदमा लिखवाने थाने पहुची और नामजद तहरीर दे रखी है।
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज कराने के बाद घटना से लगभग एक महीने पर परिजनों ने तहरीर दी है जिसकी जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना का गवाह खुद मेरा लड़का विकास रावत, दीपू व अजीत व जतिन है अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने बेटे के साथ मार पीट का मुकदमा लिखवाने आयी हूँ मेरा बेटा अभी भी पूरी तरह से ठीक नही हुआ है महोदय से निवेदन है कि विपक्षी गण के विरुध मुकदमा लिखने की कृपा करें ।