लखनऊ :
शादी का झांसा देकर युवती का लूट लिया अस्मिता,किया इन्कार,FIR दर्ज।।
◆दूर के रिस्तेदार ने ही दलित युवती को बनाया शिकार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा इलाके मे रहने वाली गरीब मजबूर युवती के ही दूर के रिस्तेदार ने शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक शोषण किया। और शादी करने की बात करने पर आज-कल कर टालता रहा। दबाव देने पर आरोपी युवक ने शादी करने से मना कर दिया। और मारपीट कर चूप रहने की धमकी दी। मजबूर असहाय युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर रखा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना बंथरा इलाके के एक गॉव की रहने वाली गरीब असहाय युवती जो घरो मे काम कर के जीवन यापन करती है। इसी बीच इसके माता पिता की दु:खद मौत भी हो गई।
पीडिता के अनुसार मेरे दूर के रिश्तेदार जसवंत रावत s/o सुरेन्द्र प्रसाद निवासी गौरीशंकरखेड़ा मजरा कुरौनी बंथरा लखनऊ मे घर आया जाया करते थे और परिवार का सहयोग करते हुए घर पर एक से अधिक दिन तक रुकते थे। जसवंत रावत ने इसी दौरान हम से नजदीकी बनाते हुए बातचीत करने लगे तथा पीछले 3 वर्ष से जसवंत रावत ने हमसे शादी करने का वायदा कर जबरन यौन सम्बन्ध बनाया। हर वार विरोध पर जसवंत रावत हमसे शादी का अश्वासन देकर यौन शोषण करते रहे। तथा इधर उधर ले जाकर घूमाते फिराते रहे तथा पति पत्नी के सम्बन्ध बनाते हुए शादी का झासा देते रहे। जब शादी की बात करती तो कोई न कोई बहाना बता टाल देते देते थे।
इसी बीच 2025 मे पीडिता के माता पिता का देहान्त हो गया और आरोपी जसवंत रावत ने पीडिता से दूरी बना लिया। पीडिता ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो जसवन्त रावत ने गाली गलौज करते हुए हमे जान से मारने की धमकी।
बंथरा इस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडिता की तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।