लखनऊ :
बिना अनुमति सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने पर FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ कमिश्नरेट के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र विजय नगर चौकी इंचार्ज ने मंगलवार को बिना अनुमति सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजकों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि विजय नगर के अलीनगर सुनहरा निवासी अशोक कुमार रावत पुत्र स्व किशन द्वारा मंगलवार को डा० भीमराव अंबेडकर विचार मंच समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके आयोजक अशोक कुमार रावत थे। आरोप है कि अलीनगर सुनहरा निवासी अशोक कुमार रावत ने मंगलवार शाम पांच बजे से दस बजे तक एक कार्यक्रम की अनुमति चाही थी जिसमें 100 लोगों को सम्मिलित होना था। कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के बाद भी उनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब दो सौ लोग सम्मिलित हुए। बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन करने पर एसआई पंकज कुमार जायसवाल की शिकायत पर आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।