रविवार, 13 अप्रैल 2025

गाजियाबाद :एक्स सर्विशमैन बैंक कर्मियों की नोएडा जोन की स्थापना बैठक गाजियाबाद में हुई आयोजित।।Ghaziabad:The establishment meeting of Noida Zone of ex-servicemen bank employees was held in Ghaziabad.||

शेयर करें:
गाजियाबाद :
एक्स सर्विशमैन बैंक कर्मियों की नोएडा जोन की स्थापना बैठक गाजियाबाद में हुई आयोजित।।
दो टूक : आंल इण्डिया एक्स सर्विश मैन बैंक इम्प्लाई फेडरेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा जोन की स्थापना पर गाजियाबाद के जैन सभागार मे आयोजित हुई हैँ।
विस्तार :
संगठन के जनरल सेक्रेटरी राजू कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनाँक 13 अप्रैल 2025 को AIExBEF नोएडा जोन की स्थापना बैठक GHAZIABAD के जैन भोजनालय सभागार में आयोजित हुई। इस सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आदित्य ओझा एवं लखनऊ जोनल सेक्रेटरी योगेन्द्र विश्वकर्मा के साथ आस-पास के पूर्व सैनिक बैंकर साथियों ने प्रतिभागिता किया।
सभा में समसामयिक समस्याओं पर चर्चा के साथ नोएडा जोन का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मत रूप से श्री मुकेश सागर जोनल सेक्रेटरी, श्री राजीव झा जोनल प्रेसिडेंट और लक्ष्मीनारायण श्रीवास्तव जी को कोषाध्यक्ष चुना गया.ःव
न्दे मातरम, जय हिंद के नारों के उद्घोष के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा हुई
जय हिन्द।