मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

लखनऊ :प्रापर्टी डीलरों ने LDA बाबू से मिलकर फर्जी तरीके से बेच दिया भूखंड,केस दर्ज।||Lucknow: Property dealers sold the plot fraudulently in connivance with LDA Babu, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रापर्टी डीलरों ने LDA बाबू से मिलकर फर्जी तरीके से बेच दिया भूखंड,केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुटीक संचालिका प्रापर्टी डीलरों द्वारा ठगी का शिकार हो गई प्रापर्टी डीलरों ने एलडीए बाबू से मिलीभगत कर फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवा प्लाट का बैनामा पीड़िता को कर दिया और लाखो रुपये ठग लिए जिसका खुलासा होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस के ऊंच अधिकारी से की है अधिकारी के आदेश पर आशियाना पुलिस ने ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी रूचि खंड दो निवासी स्मिता खरे पत्नी मनोज कुमार के अनुसार उन्होंने वर्ष 2022 अगस्त माह में आशीष कुमार सोनी पुत्र कालीचरन निवासी 588 क /105, हिमालयन कालोनी देवी खेड़ा गली संख्या 5 तेलीबाग लखनऊ से रूचि खंड दो में एक आठ सौ वर्गफीट का प्लाट क्रय किया था जिसके पश्चात उक्त प्लाट पर निर्माण कार्य करवाया जिस प्लाट की बैनामा दौरान प्रथम आवंटी सुशीला देवी को दर्शाया गया। जिसमे वह जुलाई माह 2023 से रह रही थी लेकिन 2023 में ही एक व्यक्ति द्वारा प्लाट एलडीए में किसी और के नाम पर आवंटित होना बताया गया जिसपर उसने एलडीए ऑफिस में जानकारी की तो मालूम हुआ कि भूखंड रांची झारखण्ड निवासी के नाम पर दर्ज है और जो रजिस्ट्री उनके पास है वह फर्जी है| आरोप है कि इस कृत्य में प्रापर्टी डीलर चन्दन सिंह, राहुल भारती, विजय राठौर अजीत सिंह यादव शामिल है जिन लोगो ने उसे यह प्लाट दिलवाया था और ब्रोकिंग चार्ज भी लिए थे अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने अपने दिए गए रूपये वापस मांगे लेकिन ठग उसे टरकाते रहे और फिर फोन उठाना बंद कर दिया | पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस उपायुक्त पूर्वी से की अधिकारी के आदेश पर जाँच के बाद आशियाना पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जाँच कार्यवाही में जुटी है।