बुधवार, 9 अप्रैल 2025

लखनऊ :संयुक्त सचिव पद के लिए भावी प्रत्याशी एडवोकेट मारिया ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन।||Lucknow: Advocate Maria, the prospective candidate for the post of Joint Secretary, filed her nomination along with her supporters.||

शेयर करें:
लखनऊ :
संयुक्त सचिव पद के लिए भावी प्रत्याशी एडवोकेट मारिया ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन।।
।।संवाददाता - मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक :  सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है। आज संयुक्त सचिव पद की भावी प्रत्याशी एडवोकेट मारिया ने अपने समर्थकों के साथ गेट नम्बर चार लॉकअप के पास स्थित चेम्बर निकट ट्रांसफॉर्मर से अपना नामांकन का आगज़ शुरू किया भारी समर्थकों के बीच घिरी दिखाई दी लोकप्रिय प्रत्याशी मारिया ने सभी अधिवक्ता भाई बहनों से हाथ जोड़कर अपने लिए वोट माँगते हुए नामांकन कक्ष तक पहुँची नामांकन प्रक्रिया के बाद उन्होंने अपने सभी अधिवक्ता भाई बहनों का ह्दय से अभिवादन व आभार प्रकट किया इस नामांकन प्रक्रिया में एडवोकेट अंजनी कुमार श्रीवास्तव,अमितेश कुमार श्रीवास्तव, मंजूषा सिंह आदि अधिवक्ता भाई बहन उपस्थित रहे।