शनिवार, 26 अप्रैल 2025

लखनऊ :अरुण कुमार गिरी प्रत्याशी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया अधिवक्ता समागम।||Lucknow : Advocate meeting organized by Arun Kumar Giri, candidate for treasurer.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अरुण कुमार गिरी प्रत्याशी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया अधिवक्ता समागम।
।।संवाददाता मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिवक्ता अरुण कुमार गिरी ने शनिवार को सलेमपुर हाउस  में अधिवक्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी अधिवक्ता भाई बहनों का फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत व अभिनदंन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट प्रांजल गुप्ता,हरिद्वार तिवारी, राहुल दीक्षित, विशाल प्रजापति, सौरभ दिवाकर,राम किशोरी शुक्ला, लालता प्रसाद, शिवम साहू, मोहम्मद रियाज़ आदि लोग  उपस्थित रहे।