मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

लखनऊ : पूर्व छात्रा संघ 'स्मृतिका' द्वारा पूर्व छात्रा सम्मेलन का किया गया आयोजन।। ||Lucknow : Alumni meet organised by alumni association 'Smritika'.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पूर्व छात्रा संघ 'स्मृतिका' द्वारा पूर्व छात्रा सम्मेलन का किया गया आयोजन।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय में पूर्व छात्रा संघ 'स्मृतिका' द्वारा पूर्व छात्रा सम्मेलन का मंगलवार को आयोजन किया गया I जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की I 
 विस्तार
मंगलवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित पूर्व छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का आरंभ  2003 बैच की छात्रा सुश्री अर्चना तिवारी द्वारा गणेश वंदना के मनमोहक नृत्य से हुआ I तत्पश्चात वर्तमान छात्राओं  शुभांगी निगम, जिया थापा, साक्षी सोनकर, खुशी त्रिपाठी,बुशरा हमीद, महिमा तथा खुशी सिंह ने  कॉलेज लाइफ की खट्टी मीठी यादों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया I 
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन महाविद्यालय की दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रा मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया I उन्होंने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से 1999 से लेकर 2024 तक के पूर्व छात्रा सम्मेलन की झलक *यादों के झरोखे से* दिखाकर कॉलेज के दिनों के सुनहरे पलों को जीवंत कर दिया I
प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि यहां की पढ़ी हुई छात्राएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जहां भी कार्यरत हैं वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं I उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित किया I
महाविद्यालय के 1974 बैच की छात्रा आशा श्रीवास्तव 1978 की प्रो सपना वर्मा,1986 बैच की डॉ.अनामिका मिश्रा, ममता श्रीवास्तव 1987  के प्रो सुमन मिश्रा, 1989 की प्रेमलता तिवारी, अनुपमा श्रीवास्तव 1990 बैच की शर्मिला सिंह, डॉ लीना, 1992 की सीमा श्रीवास्तव, 1997 से मीनू नगर, 2000 बैच की दीपा भट्ट, 2008 की डॉ राधा शर्मा ,2016 की गुरकीरत कौर, 2023 के वसुंधरा , स्वाति तथा हरशीन समेत बड़ी संख्या में पूर्व छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए महाविद्यालय के अनुशासन और यहां से प्राप्त नैतिक मूल्यों  को स्मरण किया अपनी सभी अध्यापिकाओं के स्नेह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की I विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए अपने जीवन में प्राप्त उपलब्धियां के लिए महाविद्यालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की I
कार्यक्रम संयोजन समिति में महाविद्यालय में कार्यरत पूर्व छात्राओं प्रो अर्चना सिन्हा, प्रो सरिता कन्नौजिया, डॉ आभा दुबे, श्रीमती रजनी सक्सेना, श्रीमती रिचा पांडे, श्रीमती लता तिवारी, श्रीमती अर्चना सरकार, श्रीमती रितिका शुक्ला का सहयोग रहा I
विभिन्न प्रकार के फन गेम्स खिलाए गए जिसमे सभी ने खूब उत्साह से भाग लिया I