लखनऊ :
जीवन रक्षक कौशल के तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन।
दो टूक : आई०एम०ए० लखनऊ एवं एनेस्थीसिया विभाग के०जी०एम०यू लखनऊ के तत्वाधान में Basic Life Support Workshop आई एम ए लखनऊ में सोमवार को आयोजित किया गया।
प्रो० रजनी गुप्ता कोर्स डायरेक्टर BLS +ACLS Instructor एक महत्वपूर्ण बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के लिए आवश्यक कौशल सिखाना था। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को हृदय गति रुकने, सांस लेने में तकलीफ और अन्य आपातकालीन स्थितियों में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) आपातकालीन स्थितियों में तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले बुनियादी कौशल और तकनीकों का एक समूह है। डा० सरिता सिंह अध्यक्ष आई०एम०ए० लखनऊ ने आये हुये अथितियो का स्वागत किया डा० संजय सक्सेना सचिव आई०एम०ए० लखनऊ ने कहा ऐसा कार्यशाला आई०एम०ए० में और भी कराते रहगे जिससे जनता को जीवन बाचने में सहायता मिलेगी आये मेहमानो को धन्यवाद ज्ञापन दिया डा० मोनिका कोहली विभागाध्यक्ष एवं हैड एनेस्थीसिया विभाग के०जी०एम०यू लखनऊ मैजूद रही कार्यक्रम में निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार अस्थाना डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी Vice President Dr. Alok Maheshwari सहित मुख्य आई०एम०ए० डॉक्टर्स मैजूद रहे । -
कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि उन्हें जीवन रक्षक कौशल प्राप्त करने में मदद मिली है।