लखनऊ :
बंथरा में ब्यूटीशियन की संदिग्ध आवस्था मे हुई मौत,हत्या का आरोप।।
◆शादी में मेहंदी लगवाने को कह घर से ले गये थे कार सवार तीन युवक।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंधरा इलाके में गुरुवार रात कार से जा रही ब्यूटीशियन की संदिग्ध हालत में कार के नीचे आने से गम्भीर रुप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका को एक शादी में मेहंदी लगाने की बात कह कर तीन युवक अपने साथ घर से कार से ले गए थे।
परिजनों के आरोप एवं तहरीर पर बंथरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है।
विस्तार :
मूल रूप से थाना सरोजनी नगर क्षेत्र के बेहसा में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ब्यूटीशियन कोरियर कर्मी पति व तीन वर्षीय बेटे के साथ बंधारा के लोनहा गांव में रामसनेही के मकान में किराार पर रहती थी। उसका पति गुरुवार रात अपनी ड्यूटी पर था। जबकि ब्यूटीशियन छाया अपने बेटे और चचेरी बाहन उम्र 20 वर्ष के साथ घर पर थी। तभी उन्नाव में रहने वाले परिचित अजय अपने साथी विकास और आदर्श के साथ स्विफ्ट कार से गुरुवार को उसके घर पहुंचे। जहां बंधरा के रामदास पुर गांव में रहने वाले अपने साले सुधांशु की शादी की बात कहते हुए उसे मेहंदी लगाने के लिए ब्यूटीशियन से साथ चलने को कहा। सुधांशु और कार सवार युवक पहले से परिचित थे इसलिए महिला अपनी चचेरी बहन के साथ कार में सवार होकर उनके साथ चली गई। महिला ड्राइवर के बगल वाली अगली सीट पर, जबकि उसकी चचेरी बहन और कार चालक अजय के साथी पोछे वाली सीट पर बैठे थे। तभी बंथरा में रामदासपुर गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक चबूतरे में टकराकर पलट गई। इस घटना में महिला कार के नीचे दबकर लहू लुहान हो गई। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया।
● इस मामले में मृतका के पति ने हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कार सवार युवक नशे में थे और वह कार के अंदर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। उसके विरोध करने पर हाथापाई हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के ऊपर हमला कर दिया। उसने कार से उतरकर भागने की कोशिश की तो कार चालक अजय ने सड़क किनारे चबूतरे में टक्कर मार कर कार पलटा दी। जिससे कार के नीचे
दबकर महिला की मौत हो गई। बाद में गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों से निकले तो आरोपी मृतक की चचेरी बहन को कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। हालांकि मामले को पुलिस सड़क दुर्घटना बताती रही।
फिलहाल मृतका के पति ने पत्नी की साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी। पुलिस ने हालात का जायजा लेते हुए तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या गाड़ी पलटने और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
◆डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर महिला के शवका पीएम कराया गया है इस मामले दो आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ एवं जांच की जा रही है।