सोमवार, 7 अप्रैल 2025

लखनऊ : मलिहाबाद में प्रापर्टी डीलर का आम के बाग मे लटकता मिला शव, हत्या की आशंका।||Lucknow: The body of a property dealer was found hanging in a mango orchard in Malihabad, murder suspected.~||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मलिहाबाद में प्रापर्टी डीलर का आम के बाग मे लटकता मिला शव, हत्या की आशंका।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मलिहाबाद इलाके के लालगंज मे रविवार सुबह आम की बाग में प्रापर्टी डिलर का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छान बीन शुरु कर दी।वही घरवालों का आरोप है कि हत्या कर शव लटका दिया गया है पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार कर रही है।युवक शनिवार से लापता था। घटनास्थल पर मृतक के भाई की बाइक मिली है। बताया जा रहा है कि नंदकिशोर इसी बाइक से घर से निकला था।
विस्तार :
 राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला की हुई बेरहमी से हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ की इसी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रविवार सुबह आम की बाग में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिलने इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन शुरू की। घरवालों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर शव फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।
बता दे- कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी 35 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र मथुरा अपनी माता यशोदा, पिता मथुरा व पांच भाईयों प्रेमचंद, अमन राज, विशंभर दयाल व शिवनन्दन के साथ रहता था। नंदकिशोर भाईयों में सबसे छोटा था।
बताया जा रहा है कि नंदकिशोर शनिवार को घर से संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि घरवाले नंदकिशोर की तलाश कर रहे थे कि इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक का शव बिंद चंद की आम की बाग में रस्सी के सहारे लटक रहा है।
इस सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे नंदकिशोर के रूप में की। इस मामले की सूचना प्रेमचंद ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पहले सहारा में काम करता था बंद होने के बाद वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करने लगा था।
पुलिस को दी गई तहरीर में प्रेमचंद ने कहा कि उनके भाई नंदकिशोर की हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। पुलिस का कहना है इस मामले में लेन-देन से लेकर कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि नंदकिशोर की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।