शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

लखनऊ : निगोहां इलाके में मालिक के घर फंदे पर लटकता मिला नौकर का शव।||Lucknow: The body of a servant was found hanging from a noose in his employer's house in Nigohan area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
निगोहां इलाके में मालिक के घर फंदे पर लटकता मिला नौकर का शव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र के मंटइया गांव में फर्म संचालिका के घर की छत से गुरुवार सुबह  सुजीत उर्फ कल्लू का शव फंदे पर लटकता मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। सुजीत के परिवारीजन ने फर्म संचालिका पर हत्या का कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
 पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन शुरु कर दी है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना निगोहां इलाके के अनिघेमऊ में रहने वाले 19 वर्षीय सुजीत उर्फ कल्लू मंटइया गॉव में रहने वाली सावित्री साहू की फर्म विशाल इंटरप्राजेज में पांच साल से नौकरी करते थे। वही सुजीत का भाई अजीत भी साथ मे ही काम करता है। मृतक युवक के अजीत के मुताबिक बुधवार को वह मालकिन के साथ कानपुर माल लेने गए थे। देर रात लौटे तो वहीं फर्म में ही सो गए। गुरुवार सुबह आंख खुली तो दूसरे तल पर बरामदे में फंदे पर सुजीत को लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी। चीख सुनकर अन्य कर्मचारी और आस पड़ोस के लोग दौड़े और सुजीत को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुजीत की मौत की खबर सुनकर पिता मनोज और अन्य परिवारीजन भी आ गए। परिवारीजन ने फर्म संचालिका पर सुजीत की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। 
बवाल की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिवारीजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाप्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।