रविवार, 13 अप्रैल 2025

लखनऊ : रस्सी के सहारे फंदा लटकता मिला युवक का शव।||Lucknow : The body of a young man was found hanging from a rope.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रस्सी के सहारे फंदा लटकता मिला युवक का शव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली आलमबाग क्षेत्र के मवैया में रहने वाले एक युवक ने रविवार सुबह अपने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फंदा बना अपनी जान गवां दी। फंदे से बेटे को लटका देख घर में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
विस्तार
कोतवाली आलमबाग प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मवाइया सुलभ शौचालय सब्जी मंडी निकट 30 वर्षीय मन्नू पुत्र पूरन चन्द्र अपने बड़े भाई विक्रम सहित परिवार संग रहकर पानी सप्लाई का काम करता था। परिजनों के अनुसार शनिवार देर शाम मन्नू अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और रविवार सुबह  7:30 बजे घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फंदे से लटका मिला। जिसे सूचना पर पहुंची स्थानीय आलमबाग पुलिस ने फंदे से उतार नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| ‌मृतक अविवाहित था।