बुधवार, 2 अप्रैल 2025

लखनऊ : दबंगों ने शराब की बोतल से युवक के सिर पर हमला कर किया लहूलुहान।||Lucknow : Bullies attacked a young man on his head with a liquor bottle, leaving him bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने शराब की बोतल से युवक के सिर पर हमला कर किया लहूलुहान।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र में रविवार रात स्थानीय दबंगों ने मामूली कहासुनी पर युवक के सर पर शराब की बोतल से हमला कर लहूलुहान कर जान से मारने की घमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । प्राथमिक उपचार के उपरांत पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार
जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद अयोध्या खण्डासा के रहने वाले चन्द्रभान शुक्ल पुत्र कौशल शुक्ल की माने तो वह दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरानी मस्जिद के निकट किराये के मकान में रहता है और बाराबिरवा नहर चौराहे पर चाय की दुकान लगाते हैं । चंद्रभान का आरोप है कि बीती 30 मार्च की देर रात करीब 11 बजे वह अपने घर जा रहा था कि उसी दौरान कनौसी पुल के निकट स्थित आरके मैरिज लॉन के पास आयुष पाल व मोनू निवासी डिप्टी खेड़ा पारा ने मामूली कहासुनी पर उसके सिर पर शराब की बोतल से सर पर हमला कर घायल कर दिया और चोटिल अवस्था में जान से मारने की घमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । चोटिल युवक ने सिर में टांका लगवाने व प्राथमिक उपचार के उपरांत मामले की शिकायत स्थानीय मानकनगर थाने में दी । घायल युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।