शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

लखनऊ : यात्रियों से भारी बस दुर्घटना का हुई शिकार,,यात्री हुई घायल।||Lucknow : A bus carrying passengers met with an accident, passengers were injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
यात्रियों से भारी बस दुर्घटना का हुई शिकार,,यात्री हुई घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के  कोतवाली
मोहनलालगंज क्षेत्र गोपाल खेड़ा के पास लखनऊ रायबरेली हाईवे पर गुरुवार को यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई और एक दर्जन यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने छुट्टी दे दी।।
विस्तार :
लखनऊ मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा पुल के पास गुरूवार तड़के हाइवे पर कट से अचानक रांग साइड मुड़े ट्रक को बचाने के चक्कर में लुधियाना से प्रतापगढ जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुकान व आफिस की बाउंड्री को तोड़ते हुये बिजली के पोल से टकरा गयी। हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये। रायबरेली जनपद के परशेदपुर निवासी 40 वर्षीय गोलू ने बताया कि वह लुधियाना में अपने भाई के घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिये परिवार के एक दर्जन लोगों के साथ गये थे। जहां से निजी बस से वापस घर आने के लिये निकले थे, बस में करीब 60 यात्री सवार थे। गुरुवार की सुबह साढे पांच बजे के करीब जैसे ही बस मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा पुल के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक से हाइवे पर बने कट से रांग साइड मुंडे ट्रक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक पक्की दुकान व आफिस की बाउड्री वाल को तोड़ते हुए बिजली के खम्भे से टकरा गयी। जिसके बाद बस में सो रहे यात्री जाग गये और चीख पड़े। दुर्घटना के बाद चालक व हेल्पर मौके से भाग निकला। चीख पुकार ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर घायल यात्रियो को बस से निकालकर अस्पताल भेजा। दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये। दुर्घटना में घायल लक्ष्मी व उसके बेटे अर्पित का ट्रामा टू में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्यो को रवाना हुये। 
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया दुर्घटना के सम्बंध में किसी तरह की कोई तहरीर नही मिली है।