लखनऊ :
विधायक प्रतिनिधि द्वारा अभियंता की पीटाई का मामला पकड़ा तूल,डिप्लोमा इंजीनियर्स आक्रोशित।।
दो टूक : प्रदेश के गाजीपुर जनपद मे विधायक प्रतिनिधि के द्वारा अवर अभियंता के साथ की गई मार पीट घटना को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रदेश स्तरीय उच्चाधिकार समिति की लखनऊ में बैठक
हुई।बैठक मे संघ ने निर्णय लिया कि जानलेवा हमला में प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने से बैठक मे आक्रोश ब्यक्त किया है। यदि गिरफ्तारी नही हुई तो प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विस्तार :
बता दे गाजीपुर जनपद में जखनियां के विधायक के प्रतिनिधि द्वारा अवर अभियन्ता के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किये जाने तथा एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने से डिप्लोमा इंजीनियर्स में आक्रोश व्याप्त है।
इस सम्बन्ध में मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रदेश स्तरीय उच्चाधिकार समिति की लखनऊ में बैठक इं0 एन0डी0 द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में इस गम्भीर घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी न किये जाने पर गम्भीर आक्रोश व्यक्त किया गया है। संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि प्रशासन गम्भीरता पूर्वक प्रकरण को संज्ञानित करते हुए घटना में सम्म्लिित अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही करता तो डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा।
संघ को संज्ञानित कराया गया है कि दिनंाक 28.3.2025 को प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, गाजीपुर में कार्यरत विरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता द्वारा बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य सम्पादित कराया जा रहा था। कार्य स्थल पर विरेन्द्र कुमार अवर अभियंता के साथ विभागीय मेट, बेलदार एवं सम्बन्धित ठेकेदार प्रतिनिधि श्री सोनू आदि उपस्थित थे। लगभग 11.45 बजे दोपहर में मा0 विधायक जखनियां के प्रतिनिधि श्री अरविन्द राम एवं श्री पीयूष राम अपने साथियों के साथ कार्य स्थल पर आकर अकारण ही सड़क उखाड़ने लगे। श्री विरेन्द्र कुमार अवर अभियंता द्वारा विरोध किये जाने पर विधायक प्रतिनिधि श्री अरविन्द राम एवं श्री पीयूष राम द्वारा गाली गलौज करते हुए श्री विरेन्द्र अभियंता अवर अभियंता को मारापीटा गया तथा जान से मारने धमकी दी गयी है। इस प्रकार के अराजक कृत्य से जनपद गाजीपुर में कार्यरत समस्त अवर अभियन्ताओं में भय का माहौल व्याप्त है। विधान सभा जखनियां के अन्तर्गत इस प्रकार की घटनायें प्रायः घटित हो रही है, जिससे अवर अभियंताओं को विभागीय कार्यो के सम्पादन में असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी इनके द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा किये जाने एवं अभियन्ताओं तथा ठेकेदार के कार्मिकों के साथ अभद्र भाषा एवं दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत की गयी है। इस प्रकार बार-बार उपरोक्त घटनाओं की पुनरावृत्ति से कार्यस्थल पर कार्य सम्पादित कराने में अवर अभियन्ताओं में भय एवं आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है।
इस घटना से व्यथित होकर जनपद गाजीपुर के सभी कार्मिक एवं अभियंता आन्दोलनरत हैं। परन्तु अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से अभियुक्त भयमुक्त होकर घूम रहे हैं। जिससे जनपद में आतंक का माहौल व्याप्त है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी की उच्चाधिकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा नियमानुसार घटना की जॉच कराकर अविलम्ब अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही की जाती है तो डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन एवं विभाग की होगी।