गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

लखनऊ : आमौसी एयरपोर्ट पर महिला यात्री के चेक इन बैगेज से नगदी चोरी,केस दर्ज।|Lucknow: Cash stolen from check-in baggage of a female passenger at Amausi Airport, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आमौसी एयरपोर्ट पर महिला यात्री के चेक इन बैगेज से नगदी चोरी,केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला मुसाफिर के चेक-इन बैगेज से हजारों की नगदी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस लगे सीसीटीवी को चेक करने मे जुटी हुई है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र मुंबई के अंधेरी ईस्ट केनरा बैंक ऑफीसर्स क्वार्टर में रहने वाली प्रगति श्रीवास्तव के मुताबिक वह बीती 15 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट से एयर इंडिया की उड़ान (एआई 626) से मुंबई गई थी। उस दौरान उनके लगेज बैग में 20 हजार रुपये रखे थे। लेकिन मुंबई पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से 100-100 के नोटों के दो बंडल गायब हैं। इस पर उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। पर जाँच में वहां कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। इससे यह साफ है कि रुपये लखनऊ एयरपोर्ट पर ही चोरी हुए हैं। 
जिसकी लिखित शिकायत सरोजनीनगर थाने मे दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लखनऊ एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर से बैगेज लोडिंग एरिया तक के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच मे जुटी हुई है।