लखनऊ :
चन्दन नगर में कारोबारी के घर से घरेलु सामान समेत लाखों की नगदी नकदी चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
आलमबाग क्षेत्र चन्दननगर में रहने वाले कारोबारी के घर पर धावा बोल चोरों ने आलमारी का सेफ तोड़ उसमें रखी लाखों की नगदी समेत कीमती घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना के वक्त पीड़ित अस्पताल में भर्ती था । बुधवार अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर लौटे पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई तो जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने में पुलिस को दी ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार
कोतवाली आलमबाग के चन्दन नगर स्थित मकान संख्या 126/1 में अकेले ही रहने वाले मनदीप सिंह सेठी पुत्र स्व० दलजीत सिंह निजी अस्पतालों में सप्लाई का काम करते हैं । मनदीप की माने तो तबियत ज्यादा ख़राब होने पर वह बीती 30 मार्च को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती हो गए थे, स्वस्थ होने के उपरांत बुधवार की शाम चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दिया । अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर पहुंचे तो घर के दरवाजे की खिड़की टूटी हुई थी । कमरे में रखी आलमारी का सेफ टूटा हुआ था जिसमे से रखी नकदी गायब थी और घर के कीमती बर्तन समेत अन्य घरेलु सामान गायब थे । पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आलमबाग थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
कोतवाली आलमबाग पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । पीड़ित ने अभी तक चोरी हुए सामानो की सूची पुलिस को नहीं दिया है ।