लखनऊ :
उतरेठिया के पास ट्रेन पलटाने की साजिश, एफआईआर दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में एक सप्ताह के अन्दर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आयीं लखनऊ के उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर लोहे का दरवाजा रखकर और पटरियों में लगने वाला पन्ड्रोल पिन भी निकाल कल ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गयी। गनीमत रही की मालगाड़ी लोहे के दरवाजे को तोड़ते हुए निकल गयी। जानकारी होने पर स्टेशन मास्टर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने मे तहरीर देकर FIR दर्ज कराया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार लखनऊ के उतरठिया स्टेशन- बक्कास स्टेशन के बीचडाऊन लाइन पर अराजक तत्वों ने लोहे का दरवाजा रखकर और पटरियों को जोड़ने वाले पन्ड्रोल क्लीप निकाल ट्रेन पलटने की नाकाम कोशिश किया। जानकारी होने होने पर गैंगमैन दुर्गेश ने मौके पर पहुचकर छानबीन की तो पता चला कि एक मालगाड़ी ट्रेन दरवाजे के ऊपर निकल चुकी है। बाद में इसकी सूचना सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दी गयी। एसएसई अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे। लाईन की मरम्मत करके लाईन को सुचारू करवाने के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसई अनिल कुमार पाण्डेय ने मामले की तहरीर सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच पड़ताल में
जुट गयी है।