गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

लखनऊ : लंगड़ा अपरेशन के तहत गौ-तस्कर गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली हुआ घायल।||Lucknow: Cow smuggler arrested under Operation Langda, injured after being shot in the leg.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लंगड़ा अपरेशन के तहत गौ-तस्कर गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली हुआ घायल।
◆काकोरी एवं मलिहाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे चढ़ा हत्थे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र सैफलपुर इलाके मे पुलिस मुठभेड़ में फरार चल रहे गौ तस्कर रशीद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गौ वंश तस्कर रशीद ऊर्फ पप्पू थाना मलिहाबाद मे दर्ज मामले मे फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।
विस्तार :
DCP पश्चिमी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 11.40 बजे को जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली  कि थाना मलिहाबाद में पंजीकृत मु0अ0सं0 60/25 धारा 325 बीएनएस 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त रशीद उर्फ पप्पू पुत्र खैराती नि0 बंजारन खेड़ा थाना रहीमाबाद लखनऊ व उसका साथी इस्लाम फिर से घटना कारित करने जा रहे है। इस सूचना पर क्राइम टीम (डीसीपी पश्चिमी) व थाना काकोरी एवं थाना मलिहाबाद की संयुक्त टीम द्वारा सैफलपुर नहर पट्टी पर घेराबंदी की गयी, तो 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल से आ रहे थे, शक होने पर पुलिस द्वारा उन्हे रोका गया तो उसमें से अभियुक्त राशीद उर्फ पप्पू उपरोक्त द्वारा पुलिस के उपर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस बल द्वारा अपने बचाव में आत्मरक्षार्थ के द्वारा जवाबी कार्यवाही में रशीद उर्फ पप्पू उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो जाने पर पुलिस द्वारा सरकारी गाड़ी से तत्काल केजीएमयू ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां अभियुक्त का इलाज चल रहा है। 
अभियुक्त राशीद उर्फ पप्पू उपरोक्त थाना रहीमाबाद से हिस्ट्रीशीटर तथा 25 हजार रूपये का इनामिया था, उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद मोटरसाइकिल सीडी डिलक्श,  01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस व 500 रूपये नगद बरामद हुए, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
 अभियुक्त का साथी इस्लाम पुत्र हुसैन मोहम्मद अधेरें का फायदा उठाकर भाग गया, अभियुक्त इस्लाम की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही थी। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मुठभेड़ में अधेरें का फायदा उठाकर फरार अभियुक्त इस्लाम पुत्र हुसैन मोहम्मद की गिरफ्तार हेतु तलाश की जा रही थी, तलाशी के क्रम में अभियुक्त इस्लाम उपरोक्त घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित पानी की टंकी के पास छिपा हुआ मिला, जिससे गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से दो डोरी पशुओं को बांधने वाली, तीन चाकू, 01 अदद कुल्हाड़ी, 01 अदद चापड़, 01 अदद  तिरपाल और 01अदद  बोरा बरामद हुआ। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।