लखनऊ :
साइबर लुटेरे ने सिपाही के खाते से हजारो की नगदी किया पार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाले सिपाही को साइबर लुटेरों ने बात़ो मे उलझाकर ओटीपी जान क्रेडिट कार्ड खाते से हजारों की नगदी पार कर दिया। मोबाइल धन निकासी जानकारी मिलने पर पीडित सिपाही ने साइबर क्राईम सेल समे पीजीआई थाने मे लिखित तहरीर देकर सूचना दी।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार अवनीश बाजपेई पुत्र श्री उमाशंकर बाजपेई यू पी पुलिस मे दिवान है और डीसीपी दक्षिणी कार्यालय कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात है।
इनके मुताबिक दिनांक 24.04.2025 को दोपहर के आस पास मेरे मोबाईल पर एक अज्ञात काल आया तथा कालर ने बताया कि वह एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से बात कर रहा है तथा उसके द्वारा मुझसे पूछा गया कि आपके पास जो एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसको प्रयोग करने मे आपको कोई समस्या आ रही है तो मेरे द्वारा कहा गया कि नही मुझे कोई समस्या नही है। केवल क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेन्ट आने में देरी होती है और कोई समस्या नही है। उसके बाद उसके द्वारा मुझे बातो में उलझाकर मुझसे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप मे ओटीपी डालने को कहा गया और मेरे ओटीपी डालते ही मेरे क्रेडिट कार्ड से 76836 रुपये कट गये जिसका मैसेज मुझे मेरे फोन पर प्राप्त हुआ तब मुझे जानकारी हुई कि मेरे साथ आनलाइन साइबर फ्राड हो गया है तुरन्त एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नम्बर पर काल करके कार्ड को ब्लाक कराया उसके बाद साइबर सेल समेत थाना पीजीआई मे तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।