लखनऊ :
नवनिर्वाचित ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को डिप्टी सीएम ने दिलाई शपथ।
दो टूक : लखनऊ कानपुर रोड के बाराबिरवा चौराहे के निकट वीआईपी रोड पर स्थित केके पैलेस में शुक्रवार शाम होलीमिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आलमबाग व्यापार मण्डल व आलमबाग युवा व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए बधाई दी और ईमानदारी के साथ व्यापारियों के हित में काम करने की नसीहत दी । वहीं आयोजन में बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे भाजपा नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद त्रिपाठी "गुड्डू" ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापार मंडल की जिम्मेदारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । इसे पद न मानकर समर्पण का भाव मानते हुए साल के 365 दिन 24 घंटे व्यापारियों के संघर्ष के लिए तत्पर रहना होगा । इस मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर आपस में गले मिलते हुए होली की बधाई दी । आयोजन में लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा समेत वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, आलमबाग व्यापार मंडल व आलमबाग युवा व्यापार मण्डल के तमाम नवनिर्वाचित व निवर्तमान पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे । आयोजन में आलमबाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृत चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया ।