गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

लखनऊ : नशे में चूर दरोगा ने सब्जी दुकानदार को पीटा,लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।||Lucknow: Drunk police inspector beats up vegetable vendor, people protest.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नशे में चूर दरोगा ने सब्जी दुकानदार को पीटा,लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।।
दुकानदारों का आक्रोश देख भाग खड़ा हुआ दरोगा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के पास में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में बुधवार देर शाम नशे मे चूर दरोगा ने पटरी दुकानदार को मामूली सी बात पर गाली देते हुए बेरहमी से पीटाई कर दी। आस पास के दुकानदार बीच बचाव करने पहुचे तो उनकी भी मॉ बहन एक कर दिया। बात बढ़ता देख पटरी दुकानदार एक जुट होकर विरोध पर उतार आए तो दरोगा अपनी बुलेट छोड़कर भाग निकले। सूचना पाकर आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मौके पर पहुचकर पटरी दुकानदारो को समझा बूझाकर शांत कराया। पटरी दुकानदारो ने दरोगा के विरुद्घ इस्पेक्टर को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।।
विस्तार :  
मिली जानकारी के अनुसार उतरठिया पीजीआई के रहने वाले मनीष गुप्ता 
अम्बेडकरनगर  यूनिवर्सिटी के पास लगने वाली सप्ताहिक बाजार मे सड़क के किनारे कपड़े की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते है। इन्होंने बताया कि दरोगा लक्ष्मणअग्रवाल  अपने आपको आशियाना मे तैनात बताते हुए पहले दुकान लगाने से मना किया और बोला हमारे बिना परिमिशन की दुकान नही लगाओ। कारण पूछने पर बौखलाकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे साथी दुकानदारों ने बचाने आए तो उनके साथ  भी गाली गलौज करते मारपीट की जब सारे दुकानदारो ने दरोगा की अवैध वसूली का विरोध करते हुए लामबंद हो गए तो नशे मे चूर दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल मौके पर अपनी बुलेट UP -13 CJ -8490
 छोड़कर साथी के साथ भाग गए।
एक जुट पटरी दुकानदारों ने सब्जी मण्डी के अण्डर पास  के नीच विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
आरोपी दरोगा पर कार्यवाही नही होने पर थाने का होगा घेराव।
दिब्यांग पटरी दुकानदार राजकुमार ने कहा कि पटरी दुकानदारों पर हो रहे अत्याचार सहन नही होगा। इस्पेक्टर को दो दिन का समय दिया गया है यदि आरोपी दरोगा पर कार्रवाई नही हुई तो पटरी दुकानदार आशियाना थाने का घेराव करने के लिए मजबूर होगे।।
सीमा विवाद मे उलझी  रही पुलिस बढ़ता रहा विरोध।
◆अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ने बताया कि दरोगा के द्वारा पटरी दुकानदार के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे और लोगो से जानकारी हुई की दरोगा के द्वारा अवैध करने का विरोध करने पर बौखलाए दरोगा ने मारपीट की है।  पहले सीमा विवाद को लेकर दो थानो की पुलिस उलझी रही। इसके आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह मौके पर आए और आक्रोशित दुकानदारों को समझा बूझाकर शान्त कराया और जांच कर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
विरोध प्रदर्शन करते हुए पटरी दुकानदारो की वीडियो।