सोमवार, 14 अप्रैल 2025

लखनऊ : शहीद पथ पर ट्रक से टकराया डंपर, चालक की मौत,मासूम घायल।Lucknow: Dumper collides with truck on Shaheed Path, driver dies, innocent injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शहीद पथ पर ट्रक से टकराया डंपर, चालक की मौत,मासूम घायल।
केबिन को काटकर चालक का निकाला गया शव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के उतरेठिया शहीदपथ पर ओवरटेक के दौरान बेकाबू डंपर ट्रक में घुस गया। इस दौरान डंपर चालक सीट और चेंचिस के बीच में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रक में बैठा चालक का 10 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कटर से केबिन काटकर फंसे चालक का शव बाहर निकाला और घायल बच्चे को एपेक्स ट्रामा टू पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा है। वही जेसीबी के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त डम्फर को सड़क से एक किनारे किया गया।
विस्तार : 
थाना पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमीरपुर का रहने वाला चालक हरदौल (45) डंपर में बालू लाद कर लखनऊ आया था। साथ में उसका 10 साल का बेटा आदर्श भी था। शहीद पथ के रास्ते रविवार सुबह साढ़े चार बजे के लगभग कानपुर रोड की तरफ से गोमती नगर की ओर ओर जा रहा था। तभी उतरेठिया के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और फायर ब्रिगेड की सहयोग से राहत बचाव किया गया। लेकिन चालक की मौत हो गई उसका मासूम बेटा गम्भीर रुप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया। पुलिस अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। 
डम्फर की केबिन मे फंसे चालक को काटकर निकालते हुए।
◆दुर्घटना ग्रस्त डम्फर को क्रेन से हटाते हुए।