बुधवार, 2 अप्रैल 2025

लखनऊ : डुबलीकेट सलमान पहुच गए हवालात ,रिवाल्वर हुआ जब्त।||Lucknow : Duplicate Salman reached jail, revolver confiscated.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डुबलीकेट सलमान पहुच गए हवालात ,रिवाल्वर हुआ जब्त।।
रील बनाने के दौरान पब्लिक से विबाद ,लगा सड़क पर जाम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके में बिना अनुमति के बीच सड़क पर रील बनाना और पब्लिक के विरोध करने पर  लाईसेंसी रिवाल्वर दिखाकर रोब झाड़ने वाले लखनऊ के डुबलीकेट सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में कार्रवाई किया।
विस्तार
थाना ठाकुरगंज इस्पेक्टर श्रीकांत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्लोब कैफे, घण्टाघर क्लाक टावर के सामनें, एक व्यक्ति जो अपने को नकली सलमान खान बनकर रील बनाने को लेकर आम जन मानस के लोगों से विवाद कर उग्र हो रहा था और सडक पर जाम लगा रखा है विरोध करने पर लाईसेंसी रिवाल्वर दिखा रहा है।
घटना को संज्ञानित लेते हुए मौके पर पुलिस नें पहुँचकर जाँच की तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम आजम अली अंसारी पुत्र नौशाद अली अंसारी निवासी कटरा बेग, चौपटिया थाना सादतगंज लखनऊ उम्र 42 वर्ष जो खुद अपने आप को सलमान खान बताकर ग्लोब कैफे, घण्टाघर जैसे संवेदनशील स्थान पर बिना किसी वैध अनुमति के अपने आप को सलमान खान बताकर लाईसेंसी रिवाल्वर के साथ अपनी रील बनाने को लेकर सडक पर जाम लगा दिया था और जनता के लोगों से उग्र होकर विवाद कर रहा था मौके पर यदि पुलिस न पहुँचती तो निश्चित ही कोई संज्ञेय अपराध कारित हो जाता।
पुलिस द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु वह कुछ भी समझने को तैयार नही था जिसको मौके पर पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर समेत युवक को हिरासत ले लिया गया। लाईसेंसी रिवाल्वर जब्त करते हुए अभियुक्त आजम अली अंसारी उपरोक्त को शान्ति व्यवस्था भंग करने के अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना ठाकुरगंज इस्पेक्टर श्रीकांत राय, उ0नि0 मुदित राय,उ0नि0 शुभम सिंह, का0 श्यामेन्द्र सिंह,का0 रमन कुमार ।।