बुधवार, 23 अप्रैल 2025

लखनऊ :फर्जी अधिवक्ता गिरफ्तार कर रहा था लोगों से अवैध धन उगाही।||Lucknow :Fake advocate arrested for extorting money illegally from people.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी अधिवक्ता गिरफ्तार कर रहा था लोगों से अवैध धन उगाही।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम नेएक फर्जी
 अपर निजी सचिव, कार्यालय शासकीय अधिवक्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक माननीय उच्च न्यायालय का फर्जी शासकीय अधिवक्ता बनकर लोगों को झांसे में लेकर 
मुकदमा समाप्त कराने व मनमर्जी का आदेश पारित करने का लालच देकर डरा धमकाकर अवैध धन उगाही करने का काम करता था।
विस्तार : 
पुलिस के मुताबिक बुधवार को अपर निजी सचिव, कार्यालय शासकीय अधिवक्ता, माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ के प्रार्थना-पत्र बाबत फर्जी शासकीय अधिवक्ता बनकर विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष,विवेचक तथा जनता से उचित आदेश के बाबत अनुचित रुप से धन उगाही के आधार पर मु0अ0सं0 0107/2025 धारा 318(4)/319(2)/204 बीएनएस बनाम आर. के. तिवारी, एजीए के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था।
उक्त घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा गूगल एप में जाकर लखनऊ हाईकोर्ट विचाराधीन केस लिस्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट के विचाराधीन केस लिस्ट से मु०अ०सं० व धारा एवं थाना सीयूजी आदि की जानकारी प्राप्त कर स्वयं को आर. के. तिवारी, एजीए, माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बताकर लोगों को डरा धमकाकर मुकदमें में जमानत करा देने, मुकदमा समाप्त करा देने आदि की बात कर अवैध धन वसूली करने का अपराध किया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में आने पर तत्काल उक्त अभियोग दर्ज कराया गया। दौरान विवेचना साक्ष्य के आधार पर धारा 308(2)/317(2) बीएनएस व 66डी आई टी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
आज दिनांक 23.04.2025 को घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त धीरज कुमार वर्मा उर्फ सोनी उर्फ डी0के0 (फर्जी आर. के. तिवारी) को थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड हाईकोर्ट लखनऊ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
रौब जमाने एवं धन उगाही के लिए बना फर्जी अधिवक्ता।
अभियुक्त पैसों के लालच व निजी शौक को पूरा करने के उद्देश्य से लोगों को स्वयं शासकीय अधिवक्ता बनकर काल कर मुकदमा समाप्त कराने व उनके मनमर्जी का आदेश पारित करने का लालच व डरा धमकाकर अवैध धन की उगाही की गयी।
◆गिरफ्तार फर्जी अधिवक्ता का विवरण-
धीरज कुमार वर्मा उर्फ सोनी उर्फ डीके पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम मेण्डारा तहसील सोरांव थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज का रहने वाला है।
 ●अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0 0107/2025 धारा 318(4)/319(2)/204/308(2)/317(2) बीएनएस व 66डी आई टी एक्ट, थानाविभूतिखण्ड लखनऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना विभूतिखण्ड-
1. अति०नि०अमित कुमार सिहं
2. का0 दुर्गेश कुमार सिंह