लखनऊ :
सोता रहा परिवार,घर मे हो गई लाखों की चोरी,नही लगी भनक।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के पुरन नगर में रहने वाले एक नमकीन व्यापारी के घर में सप्ताह भर पुर्व चोरी हो गई | चोरी के दौरान परिवार घर में ही सो रहा था और चोरो की भनक तक न लगी पुलिस ने जाँच के बाद शुक्रवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के पुरन नगर में पेशे से नमकीन के व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चो संग रहते है | पीड़ित के अनुसार सप्ताह भर पुर्व बीते 17 अप्रैल की अर्धरात्रि उनके घर में घुसे चोरो ने कीमती गहने और 95 हजार रुपये नगदी चोरी कर लिए जिसकी जानकारी उन्हें सुबह जब सोकर उठे तब हुई जिसकी सूचना पुलिस को दे लिखित शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं सर्राफा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार चोरी संदिग्ध है घर में कोई आया गया नहीं और आलमारी की चाभी भी सुरक्षित रही किन्तु चोरी हो गई फिलहाल चोरी की जाँच की जा रही है।